sajjiibuuTii meaning in hindi

सज्जीबूटी

  • स्रोत - संस्कृत

सज्जीबूटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षुप जाति की एक वनस्पति जो प्रति वर्ष उत्पन्न होती है

    विशेष
    . यह ६ से १८ इंच तक ऊँची होती है । इसकी शाखाएँ कोमल और पत्ते बहुत छोटे और तिकोने होते हैं । पुष्प छोटे और एक से तीन तक साथ लगते हैं । बीजकोष १ ।४ इंच तक के घेरे में गोलाकार होता है । इसका रंग प्रायः चमकीला गुलाबी होता है । इसमें बहुत ही छोटे छोटे बीज होते हैं । प्रायः इसी के डंठलों और पत्तियों से सज्जीखार तैयार होता है । यह क्षुप तीन प्रकार का पाया जाता हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा