सकट

सकट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cart

सकट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गाड़ी जो पशुओं द्वारा खींची जाती है, शकट, गाड़ी, छकड़ा, सग्गड़

    उदाहरण
    . कोटि भार सकटनि महँ भरि कै । भए पठावत आनंद करि कै ।

  • शाखोट वृक्ष, सिहोर
  • माघ महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी जो त्योहार के रूप में मनाई जाती है

विशेषण

  • अधम, जघन्य, नीच, बुरा

सकट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सकट के ब्रज अर्थ

सकटा

पुल्लिंग

  • छकड़ा , बड़ी लढ़िया या बैलगाड़ी
  • वृक्ष विशेष
  • शकटासुर , शकट

    उदाहरण
    . उन ब्रज बासिनि बात न जानी समुझे सूर सकट पग ठेलत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा