प्रकट

प्रकट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • manifest
  • revealed
  • apparent
  • obvious, evident, ostensible
  • overt

प्रकट के हिंदी अर्थ

परकट

विशेषण

  • जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
  • जो सामने हो; समक्ष
  • उत्पन्न, आविर्भूत, जैसे,—इतने में वहाँ एक राक्षस प्रकट हुआ
  • प्रत्यक्ष; वर्तमान
  • स्पष्ट, व्यक्त, जाहिर
  • उत्पन्न
  • जो गुप्त न हो; व्यक्त; अगोपन; स्पष्ट
  • जो सबके सामने हो या सामने आया हुआ

    उदाहरण
    . जब बात प्रकट हो ही गई तो अब क्या डरना ।

  • जो साफ समझ में आए
  • जिसका अभिव्यंजन हुआ हो या प्रकट किया हुआ
  • जो इस प्रकार अस्तित्व में आया हो या वर्तमान हो कि सहज में देखा जा सके
  • जो इस प्रकार व्यक्त तथा स्पष्ट हो कि उससे ठीक-ठीक बोध होता हो

अव्यय

  • स्पष्टतः, प्रकाशय रूप से, सबके सामने

विशेषण

  • 'प्रकट'

    उदाहरण
    . अपनथँ धन हे धनिक धर गोए । परक रतन परकट कर कोए ।

प्रकट के कुमाउँनी अर्थ

पर्कट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकट, स्पष्टतया, जो सामने हो, प्रत्यक्ष, जो गुप्त न हो, व्यक्त

प्रकट के ब्रज अर्थ

प्रगट, परकट, परगट, परघट

विशेषण

  • प्रत्यक्ष ; स्पष्ट ; जिसका प्रादुर्भाव हुआ हो; व्यक्त

अकर्मक क्रिया

  • जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
  • उत्पन्न, आविर्भूत, जैसे,—इतने में वहाँ एक राक्षस प्रकट हुआ
  • स्पष्ट, व्यक्त, जाहिर

प्रकट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दृष्टिगोचर
  • उघार
  • साकार

क्रिया-विशेषण

  • (नाटकमे) अगोपनीय रूपमे, सभकें सुनबैत; विप स्वगत, जनान्तिक

Adjective

  • visible
  • exposed.
  • manifest, apparent.

Adverb

  • openly, not addressed to self or a few (in drama).

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ज़ाहिर - ظاہر

पंजाबी अर्थ :

परगट - ਪਰਗਟ

गुजराती अर्थ :

प्रकट - પ્રકટ

प्रत्यक्ष - પ્રત્યક્ષ

कोंकणी अर्थ :

जाहीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा