सम

सम के अर्थ :

सम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • समान, तुल्य, बराबर
  • सब, समस्त, कुल, पूरा, तमाम
  • जिसका तल ऊबड़-खाबड़ न हो, चौरस
  • (संख्या) जिसे दो से भाग देने पर शेष कुछ न बचे
  • एक ही, वही, अभिन्न
  • निष्पक्ष, तटस्थ, उदासीन
  • ईमानदार, खरा
  • भला, सदगुणसंपन्न
  • सामान्य, मामूली
  • उपयुक्त, यथार्थ, ठीक
  • मध्यवर्ती, बीच का
  • सीधा
  • जो न बहुत अच्छा और न बहुत बुरा हो, मध्यम श्रेणी का
  • (किसी के) समान या बराबर की तरह, के समान

    उदाहरण
    . तुम मेरे लिए भाई सम हो।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुल्यता, सादृश्य, समानता
  • वह राशि जो सम संख्या पर पड़े, दूसरी, चौथी, छठी आदि राशियाँ, वृष, कर्कट, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन ये छह राशियाँ
  • गणित में वह सीधी रेखा जो उस अंक के ऊपर दी जाती है जिसका वर्गमूल निकालना होता है
  • संगीत में वह स्थान जहाँ गाने-बजाने वालों का सिर या हाथ आपसे आप हिल जाता है

    विशेष
    . यह स्थान ताल के अनुसार निश्चित होता है। जैसे— तिताले में दूसरे ताल पर और चौताल में पहले ताल पर सम होता है। वाद्यों का आरंभ और गीतों तथा वाद्यों का अंत इसी सम पर होता है। परंतु गाने-बजाने के बीच-बीच में भी सम बराबर आता रहता है।

  • साहित्य में एक प्रकार का अर्थालंकार जिसमें योग्य वस्तुओं के संयोग या संबंध का, कारण के साथ कार्य की सारूप्यता का तथा अनिष्टबाधा के बिना ही प्रयत्नसिद्धि का वर्णन होता है, यह विषमालंकार का बिल्कुल उल्टा है

    उदाहरण
    . जस दूलह तस बनी बराता। कौतुक विविध होहिं मगु जाता। . चिरजीवौ जोरी जुरै क्यों न सनेह गंभीर। को कहिए वृषभानुजा वे हलधर के बीर।

  • समतल भूमि, चौरस मैदान
  • याम्योत्तर रेखा अर्थात् दिकचक्र, आकाशवृत्त को विभाजित करने वाली रेखा का मध्य बिंदु
  • समान वृत्ति, समभाव, समचित्तता
  • तृणाग्नि
  • धर्म के एक पुत्र का नाम
  • धृतराष्ट्र का एक पुत्र
  • उत्तम स्थिति, अच्छी दशा
  • देखिए : 'शम'

    उदाहरण
    . तापस सम दम दया निधाना। परम रथ पथ परम सुजाना।

सम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • equal
  • homogeneous

Noun, Masculine

  • even number
  • first accented beat in a rhythmic cycle

सम के अवधी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बराबर

सम के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • समस्त का अर्थ बोधक उपसर्ग

उपसर्ग

  • समय, अवसर, मौक़ा

सम के ब्रज अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • तुल्य, समान, सदृश, बराबर

    उदाहरण
    . सीतल मंद सुगंध बयारी, तिरबिध तीन ताप सम नारी।

सम के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाच, वाद्य या गाना में वह स्थिति जहाँ लय की समाप्ति हो और ताल का आरंभ (शम, शमन) मन तथा अन्य इंद्रियों का निग्रह
  • वर्गमूल में अंक के ऊपर दी गई रेखा

हिंदी ; संज्ञा

  • समान, एक जैसा
  • उबड़-खाबड़ नहीं, समतल
  • जो अंक दो से भाग देने पर पूरा-पूरा कट जाए

सम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तुल्य, समान
  • (गणित ) दो से विभाज्य संख्या
  • समतल
  • अभिन्न

संज्ञा

  • ताल

Adjective

  • equal, similar
  • even.
  • plane
  • identical

Noun

  • time in music

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा