समासोक्ति

समासोक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समासोक्ति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • संक्षिप्त कथन , अलंकार विशेष

समासोक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a figure of speech in Indian Rhetorics which is a varity of allegory, brevity of speech

समासोक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का अर्थालंकार जिसमें समान कार्य, समान लिंग और समान विशेषण आदि के द्वारा किसी प्रस्तुत वर्णन से अप्रस्तुत का ज्ञान होता है, जैसे,— 'कुमुदिनिहू प्रफुलित भई, साँझ कलानिधि जोय' यहाँ प्रस्तुत 'कुमुदिनी' से नायिका का और 'कलानिधि' से नायका का ज्ञान होता है

समासोक्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काव्यक एक अलङ्कार

Noun

  • a figure of speech. Cf समस्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा