समावर्तन

समावर्तन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समावर्तन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • "घुरनाइ', वेदाध्ययन समाप्त कए गुरुकुलसँ बहरएबाक वैदिक कृत्य
  • उपाधिवितरण-समारोह

Noun

  • rite of returning from guru's home after finishing study (obsolete).
  • convocation.

समावर्तन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • returning home (esp. after completion of studies)

समावर्तन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वापस होना; लौटना
  • एक प्राचीन वैदिक संस्कार जिसमें शिक्षार्थी के गुरुकुल से स्नातक होकर लौटने के समय होता था
  • अध्ययन पूरा करके घर लौटना; दीक्षांत
  • वर्तमान समय में विश्वविद्यालयों में होने वाला वह समारोह जिसमें उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उपाधि तथा प्रमाण-पत्र आदि प्रदान किए जाते हैं; (कनवोकेशन)

समावर्तन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा