संवाद

संवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dialogue
  • conversation, discussion
  • news
  • information, message

संवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत, कथोपकथन, खबर, हाल, समाचार, वृत्तांत
  • प्रसंगकथा, चर्चा
  • नियति, नियुक्ति
  • मामला, मुकदमा, व्यवहार
  • सहमति, एक राय
  • स्वीकार, रजामंदी
  • बहस, मुबाहसा
  • सादृश्य, एकरूपता, जैसे, रूप संवाद ,
  • समागम, भेंट, मिलन
  • आपस में बात करने या बोलने की क्रिया
  • वह सूचना जो रेडियो, समाचार पत्रों, आदि से प्राप्त हो
  • किसी उद्देश्य से कही या कहलाई हुई या लिखित या सांकेतिक कोई महत्वपूर्ण बात
  • ख़बर, समाचार
  • चर्चा
  • बातचीत, वार्तालाप, कथोपकथन
  • भेजा हुआ या प्राप्त विवरण या वृतांत
  • व्यवहार, मुकदमा
  • सहमति, स्वीकृति, सादृश्य आदि के कारण चीजों, बातों आदि का आपस में ठीक बैठना या मेल खाना
  • एक-रूपता, सादृश्य आदि के कारण चोजों, बातों आदि का आपस में ठीक बैठना या मेल खाना
  • किसी से की जानेवाली बातचीत, वार्तालाप

संवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संवाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत, वृतान्त प्रसंग

संवाद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलकर बोलना, बात-चीत, वार्तालाप, बहस, वाद-विवाद, संदेश, सहमति, मामला

संवाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सन्देश, समाद
  • समाचार
  • सम्पर्क
  • आलाप

Noun

  • message.
  • news.
  • communication.
  • dialogue.

अन्य भारतीय भाषाओं में संवाद के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुकालमा - مکالمہ

ख़बर - خبر

पंजाबी अर्थ :

संबाद - ਸੰਬਾਦ

गुजराती अर्थ :

संवाद - સંવાદ

वातचीत - વાતચીત

खबर - ખબર

समाचार - સમાચાર

कोंकणी अर्थ :

संवाद

वार्तालाप

खबर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा