संकरी

संकरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सँकरी, सनकरि

संकरी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तङ्ग

  • जो ऊल-जलूल बात करे

संकरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो भिग्न वर्ण या जाति के पिता और माता से उत्पन्न हो, संकर, दोगला
  • मिला हुआ, मिश्रित
  • अवैध संबंध रखनेवाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'शंकरी'

संकरी के कन्नौजी अर्थ

सँकरी

विशेषण

  • तंग, संकीर्ण

संकरी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वर्णसंकरी , दोगली ; दे० 'संकीणं'

    उदाहरण
    . कुचन बीच मनु उरझो रकै न छोरि, रघवाल चित आँको संकरि खोरि । . कुचन बीच मनु उरझो रकै न छोरि, रघवाल चित आँको संकरि खोरि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा