sthaanaantaraN meaning in english

स्थानांतरण

स्थानांतरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थानांतरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • transfer
  • displacement
  • translation, translocation
  • transposition

स्थानांतरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति के एक स्थान या देश से दूसरे स्थान पर या देश में पहुँचने या जाने की क्रिया
  • किसी वस्तु या व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजे जाने की क्रिया या भाव; स्थान परिवर्तन; तबादला; बदली

    उदाहरण
    . केनरा बैंक ने धन स्थानांतरण सेवा शुरू की है ।

  • पक्षियों, मछलियों आदि का भोजन या प्रजनन के लिए समय-समय पर एक क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र में किया जाने वाला गमन
  • किसी विद्यार्थी को दूसरे संस्थान या विद्यालय आदि में भेजना
  • अंतरण

स्थानांतरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थानांतरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में स्थानांतरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बदली - ਬਦਲੀ

तबादला - ਤਬਾਦਲਾ

गुजराती अर्थ :

बदली - બદલી

स्थानांतर - સ્થાનાંતર

स्थळांतर - સ્થળાંતર

उर्दू अर्थ :

तबादला - تبادلہ

कोंकणी अर्थ :

बदली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा