sansmaran meaning in maithili

संस्मरण

संस्मरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संस्मरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो व्यक्ति वा घटनाक स्मरणक विवरण, साहित्यिक रचनाक एक विधा
  • स्मृति, मन पड़ब, ध्यानमे आएब

Noun

  • memoirs.
  • recollection, remeniscences.

संस्मरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • memories, reminiscences

संस्मरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्ण स्मरण, ख़ूब याद
  • स्मरण कराना, याद दिलाना
  • अच्छी तरह सुमिरना या नाम लेना
  • ईष्टदेव आदि का बार-बार स्मरण करना या उनका नाम जपना
  • पूर्व-जन्म के संस्कारों आदि के कारण उत्पन्न होने अथवा बना रहने वाला ज्ञान, संस्कार-जन्य ज्ञान
  • किसी व्यक्ति या विषय आदि की स्मृति को आधार बनाकर उसके संबंध में लिखा हुआ वह लेख जिससे उसकी विशिष्टताओं का आकलन हो सके

    उदाहरण
    . महादेवी वर्मा ने अपने संस्मरण में बहुत कुछ लिखा है।

  • (चौपायों के विषय में) गिनती करना, गिनना

संस्मरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में संस्मरण के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तज़्किरा - تذكرہ

विर्द - ورد

पंजाबी अर्थ :

संसमरण (यादां) - ਸੰਸਮਰਣ (ਯਾਦਾਂ)

सिमरन - ਸਿਮਰਨ

गुजराती अर्थ :

संस्मरण - સંસ્મરણ

वारंवार स्मरण करवुं ते - વારંવાર સ્મરણ કરવું તે

कोंकणी अर्थ :

संस्मरण

नामस्मण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा