sa.nyog meaning in english
संयोग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- coincidence, chance
- accident
- mixture
- coalition, combination
- conjunct consonant
- communion, union
- carnal contact
संयोग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शृंगार रस का एक भेद जिसमें नायक नायिका के मिलन आदि का वर्णन होता है
- दो वस्तुओं का एक में या एक साथ होना , मेल , मिलान , मिलावट , मिश्रण
-
समागम , मिलाप
विशेष
. यह शृंगार रस के दो भेदों में से एक है । इसी को संभोग शृंगार भी कहते हैं । - लगाव , संबंध
- सहवास , स्त्री पुरुष का प्रसंग
- विवाह संबंध
-
दो या कई बातों के अचानक एक साथ होने की क्रिया
उदाहरण
. क्या संयोग है कि मैं आपसे मिलने जा रहा था और आप यहीं आ गए । - आकस्मिक रूप से आने वाली वह स्थिति जिसमें एक घटना के साथ ही दूसरी घटना भी घटित हो
- दो राजाओं की किसी बात के लिये संधि
- किसी विषय पर भिन्न व्यक्तियों का एकमत होना , मतैक्य , 'भेद' का उलटा
- दो या अधिक व्यंजनों का मेल
- जोड़ , योग , मीजान
-
दो या कई बातों का इकट्ठा होना , इत्तफाक
उदाहरण
. यह तो एक संयोग की बात है। . जब जैसा संयोग होता है, तब वैसा होता है। - न्याय के २४ गुणों में से एक
- संचय , समान या पूरक वस्तुओं का समुदाय
- शिव
- भौतिक संपर्क
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कामंदकीय नीति शास्त्र के अनुसार वह संधि जो किसी उद्देश्य से चढ़ाई करने के उपरांत उसके संबंध में कुछ तै हो जाने पर की जाय, (कामंदक)
संयोग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसंयोग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसंयोग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसंयोग से संबंधित मुहावरे
संयोग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मिलाप, सम्मिश्रण, मिलने का अवसर
संयोग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इत्तफाक, मौका
Noun, Masculine
- chance, coincidence.
संयोग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दैव योग ,
उदाहरण
. तदपि मनहिं बसत बंसीवट ललिता के संयोग । - समागम , सहवास ; वैवाहिक संबंध ; संधि , सुलह ; जोड़ा
संयोग के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जोड़, मेल, मिश्रण
- आकस्मिक बटना, अनुकूल अवसर
- सङ्ग मिलन
Noun
- contack,touch, combination, mixing.
- chance, opportunity.
- union, accompaniment, association.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा