सराफ

सराफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सराफ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूपये पैसे या सोने चाँदी का लेन देन करने वाला महाजन

सराफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dealer in gold and silver (jewellery)

सराफ के हिंदी अर्थ

सराफ़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपए पैसे या चाँदी सोने का लेन देन करनेवाला महाजन
  • सोने चाँदी का व्यापारी
  • सोने चाँदी के बरतन, जेवर आदि का लेन देन करनेवाला
  • बदले के लिये रुपए पैसे रखकर बैठनेवाला दूकानदार
  • सराफी का काम, रुपए पैसे या सोने चाँदी के लेन देन का काम
  • वह स्थान जहाँ सराफों की दूकानें अधिक हों, सराफों का बाजार, जैसे,—अभी सराफ नहीं खुला होगा
  • कोठी, बंक, क्रि॰ प्र॰—खोलना

सराफ के बुंदेली अर्थ

सराफ़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने चांदी के आभूषणों का धन्धा करने वाला

सराफ के मगही अर्थ

सराफ़

संज्ञा

  • सोना-चाँदी का व्यापारी; सोनार का काम करनेवाला; रुपया का लेन देन करनेवाला महाजन; कुलीन लोग

सराफ के मैथिली अर्थ

सराफ़

संज्ञा

  • सिक्का आ सोन-चानीक व्यापारी; सिक्का भजओनिहार

Noun

  • bullion merchant; money changer, jeweller.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा