सोंचर

सोंचर के अर्थ :

सोंचर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपवास वाला काले रंग का विशेष नमक

सोंचर के हिंदी अर्थ

सौंचर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नमक , काला नमक

    विशेष
    . यह मामूली नमक तथा हड़, बहेड़े और सज्जी के संयोग से बनाया जाता है । वैद्यक में यह उष्णवीर्य, कटु, रोचक, भेदक, दीपक, पाचक, स्नेहयुक्त, वातनाशक, अत्यंत पित्तजनक, विशद हलका, डकार को शुद्ध करनेवाला, सूक्ष्म तथा विबंध, आनाह तथा शूल का नाश करनेवाला माना गया है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'सोंचर नमक'

सोंचर के ब्रज अर्थ

सौंचर

पुल्लिंग

  • काला नमक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा