सेहरा

सेहरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - साचक

सेहरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जरी का मुकुट, विवाह का मुकुट, मौर

    उदाहरण
    . लटकत सिर सेहरो मनु सिखि सिखंड भाइ ।

  • विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
  • वल्लभ संप्रदाय में ठाकुर जी के मस्तक का शृंगार

सेहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a nuptial headwear, a head-dress worn by the bridegroom at the time of marriage
  • eulogical verses read at a wedding
  • auspicious song sung at the time of wedding

सेहरा के हिंदी अर्थ

सिहरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के समय वर को पहनाने के लिए फूलों या सुनहले-रुपहले तारों आदि की बड़ी मालाओं की पंक्ति या पुंज

    उदाहरण
    . तीन गुनन के सेहरा दुलह पहिरावहि हो।

  • विवाह का मुकुट, मौर, शिरोभूषण

    उदाहरण
    . लटकत सिर सेहरो मनो शिखी शिखंड सुभाव। . मानिक सुपन्ना पदिक मोतिन जाल सोहत सेहरा।

  • विवाह के अवसर पर वर पक्ष में गाए जाने वाले मांगलिक गीत या पद्य

    उदाहरण
    . बारात में नचनिया सेहरा गा रहा था।

  • मछली के ऊपर का छिलका
  • क़ब्र के ताखे पर रखी जाने वाली फूलों की माला

सेहरा से संबंधित मुहावरे

सेहरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वे फूल या गोटे आदि की लड़ियाँ जो दूल्हे और दुलहन के सिर पर बाँधी जाती हैं और मुँह पर लटकती रहती हैं
  • क़ब्र के ताखे पर रखी जाने वाली फूल की माला

सेहरा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौर से लटकती फूल, तार या कलावत्तू की छोटी मालाएँ
  • विवाह के समय दूल्हे के पहनने का मुकुट, मौर, मौरी
  • विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले मांगलिक गीत या लोकगीत

सेहरा के मैथिली अर्थ

  • देखिए. साचक

सेहरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा