sehraa meaning in maithili
- स्रोत - हिंदी
- देखिए - साचक
सेहरा के मैथिली अर्थ
- देखिए. साचक
सेहरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a nuptial headwear, a head-dress worn by the bridegroom at the time of marriage
- eulogical verses read at a wedding
- auspicious song sung at the time of wedding
सेहरा के हिंदी अर्थ
सिहरा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के समय वर को पहनाने के लिए फूलों या सुनहले-रुपहले तारों आदि की बड़ी मालाओं की पंक्ति या पुंज
उदाहरण
. तीन गुनन के सेहरा दुलह पहिरावहि हो। -
विवाह का मुकुट, मौर, शिरोभूषण
उदाहरण
. लटकत सिर सेहरो मनो शिखी शिखंड सुभाव। . मानिक सुपन्ना पदिक मोतिन जाल सोहत सेहरा। -
विवाह के अवसर पर वर पक्ष में गाए जाने वाले मांगलिक गीत या पद्य
उदाहरण
. बारात में नचनिया सेहरा गा रहा था। - मछली के ऊपर का छिलका
- क़ब्र के ताखे पर रखी जाने वाली फूलों की माला
सेहरा से संबंधित मुहावरे
सेहरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वे फूल या गोटे आदि की लड़ियाँ जो दूल्हे और दुलहन के सिर पर बाँधी जाती हैं और मुँह पर लटकती रहती हैं
- क़ब्र के ताखे पर रखी जाने वाली फूल की माला
सेहरा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जरी का मुकुट, विवाह का मुकुट, मौर
उदाहरण
. लटकत सिर सेहरो मनु सिखि सिखंड भाइ । - विवाह के अवसर पर गाया जाने वाला गीत
- वल्लभ संप्रदाय में ठाकुर जी के मस्तक का शृंगार
सेहरा के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मौर से लटकती फूल, तार या कलावत्तू की छोटी मालाएँ
- विवाह के समय दूल्हे के पहनने का मुकुट, मौर, मौरी
- विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले मांगलिक गीत या लोकगीत
सेहरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा