सेंधिया

सेंधिया के अर्थ :

सेंधिया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • सेंध लगानेवाला, दीवार में छेद करके चोरी करनेवाला, जैसे—सेँधिया चोर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ककड़ी की जाति की एक बेल जिसमें तीन चार अंगुल के छोटे छोटे फल लगते हैं , कचरी , सेंध , पेहँटा
  • एक प्रकार की ककड़ी , फूट

    विशेष
    . यह खेतों में प्रायः आपसे आप उपजता है । ३

  • एक प्रकार का विष
  • सेंध लगाकर चोरी करने वाला व्यक्ति; सेंधमार चोर

    उदाहरण
    . पहले ज़माने में सेंधिये सेंधमारी करते रहते थे।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्वालियर का प्रसिद्ध मराठा राज- वंश जिसके संस्थापक रणजी शिंदे थे

सेंधिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a burglar

सेंधिया के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सेंध बनाकर चोरी करने वाला चोर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा