सेंगर

सेंगर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सेंगर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक उपजाति

सेंगर के हिंदी अर्थ

सैंगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक जाति या शाखा

    उदाहरण
    . सेँगर सपूती सों भरे । जे सुद्ध जुद्धन में लरे । . कूरम, राठौर, गौड़, हाड़ा, चहुवान, मौर, तोमर, चँदेल, जादौ जंग जितवार हैं । पौरच, पुँडीर, परिहार और पँवार बैस, सेँगर, सिसोदिया, सुलंकी दितवार हैं ।

  • एक पौधा जिसकी फलियों की तरकारी बनती है
  • उक्त पौधे की फली
  • इस पौधे की फली
  • एक प्रकार का पौधा जिसकी फलियों की तरकारी बनती है
  • बबूल की फली या छीमी

    विशेष
    . ओषधिकार्य में भी इसका प्रयोग विहित है । अधिकतर यह भैंस, बकरी, ऊँट आदि को खाने को दी जाती है । ४

  • एक प्रकार का अगहनी धान जिसका चावल बहुत दिनों तक रहता है

सेंगर के बुंदेली अर्थ

सैंगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक उपजाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बबूल की फली, सेम, मूली की फली क्षत्रियों की एक जाति

सेंगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वृक्ष विशेष ; क्षत्रियों को जाति विशेष , राजपूत विशेष

    उदाहरण
    . सेंगर सपूती सों भरे जो युद्ध जुद्धन में लरे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा