set meaning in hindi
सेत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
नदियों आदि के ऊपर उन्हें पार करने के लिए नावें पाटकर, मोटे रस्से बाँधकर या खंभों पर पटरियाँ आदि बिछाकर बनाया हुआ रास्ता और उससे संबंध रखने वाली सारी रचना, सेतु
उदाहरण
. काज कियो नहिं समै पर पछतानै फिरि काह। सूखी सरिता सेत ज्यौ जोबन बितै बिवाह। . सिला तरैं जल बीच सेत में कटक उतारी। - देखिए : 'स्वेद'
संस्कृत ; विशेषण
-
स्पष्ट, साफ़
उदाहरण
. ज्याँरी जीभ न ऊपड़े सेणाँ माँही सेत। -
कीर्ति, यश, मर्यादा
उदाहरण
. सबें सेत-बंधी रहे सेत मुक्के। गयौ हब्बसी रोम साध्रंम चुक्के। -
स्वेत, सफे़द, उज्वल
उदाहरण
. पैन्ह सेत सारी बैठी फानुस के पास प्यारी, कहत बिहारी प्राणप्यारी धौं कितै गई।
सेत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसेत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसेत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बीजों को अंकुरित करने के लिए केले आदि के पत्तों से ढककर नम और गर्म रखना
सेत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाप की गर्मी का प्रभाव
- दबाकर या ढककर पहुँचाई हुई गरमी
Noun, Masculine
- heat of steam
- heat given by pressing or covering
सेत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुल, सेतु
- मर्यादा
सेत के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उस पार
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्वेत, सफे़द, उज्वल
सेत के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- नदी आदि पर बना आर-पार जाने का रास्ता, पुल
- परंपरा, प्रथा, चलन
- व्यवस्था, नियम, मर्यादा
- (श्वेत) सफे़द रंग, सफे़दी
विशेषण
- (श्वेत) उजला, सफे़द
सेत के मैथिली अर्थ
विशेषण, लुप्त
- श्वेत, उज्जर
Adjective, Obsolete
- white
सेत के मालवी अर्थ
विशेषण
- सफे़द
- पुल, बाँध
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा