set meaning in garhwali
सेत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाप की गर्मी का प्रभाव; दबाकर या ढककर पहुंचाई हुई गरमी
Noun, Masculine
- heat of steam; heat given by pressing or covering.
सेत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
नदियों आदि के ऊपर,उन्हें पार करने के लिए नावें पाटकर,मोटे रस्से बाँधकर या खम्भों पर पटरियाँ आदि बिछाकर बनाया हुआ रास्ता और उससे संबंध रखने वाली सारी रचना, देखिए : 'सेतु'
उदाहरण
. सिला तरैं जल बीच सेत में कटक उतारी। . काज कियो नहिं समै पर पछतानै फिरि काह । सूखी सरिता सेत ज्यौ जोबन बितै बिवाह। - देखिए : 'स्वेद'
संस्कृत ; विशेषण
-
स्पष्ट , साफ
उदाहरण
. ज्याँरी जीभ न ऊपड़े सेणाँ माँही सेत । -
कीर्ति , यश , मर्यादा
उदाहरण
. सबें सेत- बंधी रहे सेत मुक्के । गयौ हब्बसी रोम साध्रंम चुक्के । -
देखिए : 'स्वेत'
उदाहरण
. पैन्ह सेत सारी बैठी फानुस के पास प्यारी, कहत बिहारी प्राणप्यारी धौं कितै गई ।
सेत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसेत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बीजों को अंकुरित करने के लिए केले आदि के पत्तों से ढक कर नम और गर्म रखना
सेत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुल, बाँध, मर्यादा
सेत के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उस पार
संज्ञा, पुल्लिंग
- श्वेत , सफेद , उज्वल
सेत के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पुल, नदी आदि पर बना आर-पार जाने का रास्ता; परंपरा, प्रथा, चलन, सरह; व्यवस्था, नियम, मर्यादा; (श्वेत) सफेद रंग, सफेदी
सेत के मैथिली अर्थ
विशेषण, लुप्त
- श्वेत, उज्जर
Adjective, Obsolete
- white.
सेत के मालवी अर्थ
विशेषण
- सुफेद, पुल, बाँध
सेत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा