shaDang meaning in hindi

षडंग

  • स्रोत - संस्कृत

षडंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेद के छह अंग—शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, छद और ज्योतिष
  • शरीर के छह अवयव—दो पैर, दो हाथ, सिर और धड़ , तथा कुछ लोगों के मत से हृदय, शिर, शिखा, नेत्र, कवच तथा अस्त्र
  • गाय से प्राप्त होनेवाली पवित्र छह वस्तुएँ—गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधृत, गोदधि, गोरोचन (को॰)
  • छह वस्तुओं का समाहार (को॰)
  • छठा भाग , पष्ठांश (को॰)
  • छोटा गोखरू (को॰)

विशेषण

  • जिसके छह् अंग या अवयव हों

षडंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा