shaDj meaning in maithili
षड्ज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सङ्गीतक सात स्वरमे पहिल, जकर सङ्केत 'स' थिक
Noun
- the first (lovest) note of gamut.
षड्ज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत के सात स्वरों में से चौथा स्वर
विशेष
. यह गदहे के स्वर से मिलता जुलता माना गया है । इसके उच्चारणस्थान छह् कहे गए हैं—नासा, कंठ, उर, तालु, जिह्ना और दंत; इसी से इसका नाम षड्ज पड़ा । मूल स्थान दंत और अंत स्थान कंठ है । देवता इसके अग्नि हैं । वर्ण रक्त, आकृति ब्रह्मा की, ऋतु हिम, वार रविवार, छंद अनुष्टुप् और संतति इसकी भैरव राग है । कुछ के मतानुसार यह प्रथम स्वर है और मोर के स्वर से मिलता जुलता है ।
षड्ज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएषड्ज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा