shariif meaning in english
शरीफ़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- gentlemanly
- noble, virtuous
शरीफ़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचे घराने का व्यक्ति, कुलीन मनुष्य, सज्जन और सभ्य व्यक्ति, भला आदमी, कुलीन एवं सज्जन व्यक्ति
-
ब्रिटिश शासनकाल में कलकत्ते, बंबई और मद्रास में सरकार की ओर से नियुक्त किए जानेवाले एक प्रकार के अवैतनिक अधिकारी
विशेष
. प्रायः नगर के बड़े बड़े रईस और प्रतिष्ठित व्यक्ति कुछ निश्चित समय के लिये 'शराफ' बनाए जाते हैं । इनके सुपुर्द शांतिरक्षा तथा इसी प्रकार के और कुछ काम होते हैं । यूरोप और अमेरिका आदि में भी इस प्रकार के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं जिन्हें कुछ शासन संबंधी कार्य भी सौंपे जाते हैं । इनके अधिकार प्रायः मजिस्ट्रेटों से कुछ मिलते जुलते होते हैं । - वह व्यक्ति जो सबके साथ अच्छा,प्रिय और उचित व्यवहार करता है
- सभ्य पुरुष, भला मानुस, भला आदमी
- मक्के के प्रधान अधिकारी की उपाधी
विशेषण
- जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
- जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो
- पाक , पवित्र जैसे,—मिजाज शरीफ , कुरान शरीफ
- भला , नेक
- शिष्ट , सभ्य
- प्रतिष्ठित , सम्मानित
शरीफ़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशरीफ़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशरीफ़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशरीफ़ के कुमाउँनी अर्थ
शरीफ
विशेषण
- भला आदमी, सज्जन, कुलीन, प्रतिष्ठितजन, मक्के के शासक की पदवी
शरीफ़ के मालवी अर्थ
शरीफ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भला आदमी, सज्जन व्यक्ति।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा