shariir meaning in kumaoni
शरीर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देह, हाड़-मांस, रक्त आदि से युक्त प्राणी के सम्पूर्ण अंग, तन, काया
शरीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- body, physique
शरीर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मनुष्य या पशु आदि के समस्त अंगों की समष्टि , सिर से पैर तक के सब अंगों का समूह , देह , तन , बदन , जिस्म
विशेष
. 'शरीर' शब्द से प्रायः आत्मा से भिन्न और सब अंगों या अवयवों का ही भाव ग्रहण किया जाता है । पर हमारे यहाँ शास्त्रों में शरीर के दो भेद किए गए हैं-सूक्ष्म शरीर और स्थूल शरीर । बुद्धि, अहंकार, मन, पाँचा ज्ञानेंद्रियां, पाँचों कर्मेंद्रियों और पंच तन्मात्र के समूह को सूक्ष्म या लिंगशरीर कहते हैं । और, हाथ, पैर, मुँह, सिर, पेट, पीठ आदि अंगों का समूह स्थूल शरीर कहलाता है । इसी स्थूल शरीर में सूक्ष्म या लिंगशरीर का वास होता है । कहते हैं, जब जीव मर जाता है, तब उसका सूक्ष्म शरीर या लिंग शरीर उसके स्थूल शरीर में से निकलकर परलोक को जाता है ।उदाहरण
. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें । - शारीरिक शक्ति
- जीवात्मा
- शव
अरबी ; विशेषण
- पाजी, दुष्ट, नटखट
शरीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशरीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशरीर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशरीर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देह, मात्र, कलेवर
शरीर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- देह , वपु , तन , अंग , काया
शरीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- देह
Noun
- body.
अन्य भारतीय भाषाओं में शरीर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सरीर - ਸਰੀਰ
गुजराती अर्थ :
शरीर - શરીર
देह - દેહ
तन - તન
उर्दू अर्थ :
जिस्म - جسم
कोंकणी अर्थ :
शरीर
कूड
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा