शौक़

शौक़ के अर्थ :

शौक़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबल इच्छा, चाह, चसका, व्यसन

Noun, Masculine

  • eagerness, yearning desire, fondness, taste for, fancy for, hobby.

शौक़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fondness
  • fancy
  • hobby

शौक़ के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु की प्राप्ति या निरंतर भोग के लिये अथवा कोई कार्य करते रहने के लिये होनेवाली तीव्र अभिलाषा या कामना , प्रबल लालसा , जैसे,—मोटर का शौक, सफर का शौक, खाने पीने का शौक, जूए का शौक, किताबौं का शौक , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना , —होना
  • आकांक्षा , लालसा , हौसिला , जैसे,—मुझे आज तक इस बात का शौक ही रहा कि लोग तुम्हारी तारीफ करते
  • किसी वस्तु की प्राप्ति अथवा सुख के भोग की अभिलाषा या लालसा

    उदाहरण
    . ममता को घूमने-फिरने का शौक है ।

  • व्यसन , चसका , चाट , जैसे,—(क) आजकल उसे शराब का शोक हो गया है , (ख) आपका गंगास्नान का शौक कब से हुआ ? क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना , —होना
  • प्रवृत्ति , झुकाव , जैसे,—जरा आपका शौक तो देखिए, पेड़ पर चढ़ने चले हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुकसमूह, तोतों का झुंड
  • रतिबंध का एक प्रकरा
  • शोक की अवस्था, शोक- दशा, शोकपूर्णता

शौक़ से संबंधित मुहावरे

शौक़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नेपाल-तिब्बत सीमान्त के जोहारी अर्द्ध-घुमन्तू, मध्य एशिया के व्यापारी वर्ग, प्राचीन शक लोग (सं०सं० उ०)

शौक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा