shauq meaning in hindi
शौक़ के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु की प्राप्ति या निरंतर भोग के लिये अथवा कोई कार्य करते रहने के लिये होनेवाली तीव्र अभिलाषा या कामना , प्रबल लालसा , जैसे,—मोटर का शौक, सफर का शौक, खाने पीने का शौक, जूए का शौक, किताबौं का शौक , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना , —होना
- आकांक्षा , लालसा , हौसिला , जैसे,—मुझे आज तक इस बात का शौक ही रहा कि लोग तुम्हारी तारीफ करते
-
किसी वस्तु की प्राप्ति अथवा सुख के भोग की अभिलाषा या लालसा
उदाहरण
. ममता को घूमने-फिरने का शौक है । - व्यसन , चसका , चाट , जैसे,—(क) आजकल उसे शराब का शोक हो गया है , (ख) आपका गंगास्नान का शौक कब से हुआ ? क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाना , —होना
- प्रवृत्ति , झुकाव , जैसे,—जरा आपका शौक तो देखिए, पेड़ पर चढ़ने चले हैं
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शुकसमूह, तोतों का झुंड
- रतिबंध का एक प्रकरा
- शोक की अवस्था, शोक- दशा, शोकपूर्णता
शौक़ से संबंधित मुहावरे
शौक़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fondness
- fancy
- hobby
शौक़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नेपाल-तिब्बत सीमान्त के जोहारी अर्द्ध-घुमन्तू, मध्य एशिया के व्यापारी वर्ग, प्राचीन शक लोग (सं०सं० उ०)
शौक़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रबल इच्छा, चाह, चसका, व्यसन
Noun, Masculine
- eagerness, yearning desire, fondness, taste for, fancy for, hobby.
शौक़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा