शीत

शीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शीत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ठंडा, सर्द, शीतल
  • शिथिल, सुस्त, निद्रालु, झपकी लेता हुआ
  • क्वथित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाड़ा, सर्दी, ठंड
  • दालचीनी
  • बेंत
  • लिसोड़ा
  • नीम
  • कपूर
  • एक प्रकार का चंदन
  • ओस, तुषार
  • पित्तपापड़ा
  • शीतकाल, जाड़े का मौसम, अगहन, पूस और माघ के महीने
  • जुकाम, प्रतिश्याय
  • पटसन, अशनपार्णी
  • जल, पानी

शीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • cold, frigid, chilly

Noun, Masculine

  • the winter

शीत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओस

विशेषण

  • शीतल, ठंडा

शीत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीतल, सर्दी, ठंडी, ठंडी अवस्था या अनुभव

शीत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जाड़ा, सर्दी
  • हिम, पाला

शीत के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओस

विशेषण

  • ठंडा

Noun, Masculine

  • dew

Adjective

  • cold

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा