शीत-युद्ध

शीत-युद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शीत-युद्ध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वास्तव युद्धक बिनाहि बुद्ध-सदृश कटुता पूर्ण सम्बन्ध

Noun

  • cold war.

शीत-युद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cold war

शीत-युद्ध के हिंदी अर्थ

शीतयुद्ध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संदेह और तनातनी की वह स्थिति जिसमें शस्त्रीकरण और अपने पोषक राष्ट्रों से परस्पर सहायता की संधियाँ हों, (अं॰ 'कोल्ड वार')
  • दो गुटों, समूहों या व्यक्तियों के बीच की प्रतिद्वंद्विता और तनाव की वह स्थिति जो खुले और हिंसक टकराव को रोकती है

    उदाहरण
    . उन दोनों भाइयों के बीच के शीत युद्ध की जानकारी सभी को है ।

  • बिना युद्ध किए किन्हीं देशों के बीच होने वाली राजनीतिक विद्वेष की अवस्था

    उदाहरण
    . १९४५ से १९९० तक संयुक्त राज्य संघ और सोवियत यूनियन के बीच शीत युद्ध चलता रहा ।

  • राष्ट्रों के बीच परस्पर होने वाला अघोषित युद्ध जिसमें आपसी रंजिश के कारण आरोप-प्रत्यारोप, दुष्प्रचार और आर्थिक विध्वंस का प्रयत्न चलता रहता है
  • राष्ट्रों के पारस्परिक व्यवहार में वह स्थिति जिसमें प्रत्यक्ष रूप से युद्ध तो नहीं होता, फिर भी प्रत्येक राष्ट्र अपने आपको प्रभावशाली तथा सशक्त बनाने के लिए ऐसी राजनीतिक चालें चलता है जिनके कारण दूसरे राष्ट्रों के सामने बड़ी बड़ी उलझनें खडी हो जाती हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा