श्येन

श्येन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

श्येन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hawk, falcon

श्येन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाज़ नामक प्रसिद्ध पक्षी जो प्रायः छोटे-छोटे पक्षियों का शिकार किया करता है

    उदाहरण
    . शून्याश्रम से इधर दशानन, मानों श्येन कपोती को । हर ले चला विदेहसुता को, भय से अबला रोती को।

  • दोहे का चौथा भेद जिसमें 19 गुरु और 10 लघु मात्राएँ होती हैं
  • पीला रंग, पांडुर वर्ण
  • श्वेत वर्ण, सफ़ेद रंग
  • धवलिमा, श्वेतता
  • हिंसा, हिसन
  • अश्व, घोड़ा
  • एक प्रकार का सैनिक व्यूह, श्येन व्यूह
  • एक पौराणिक ऋषि

    उदाहरण
    . श्येन का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है।

श्येन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • बाज़ पक्षी

Noun, Classical

  • falcon

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा