सीका

सीका के अर्थ :

सीका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' छींका

सीका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर टाँगने की सुतरी आदि की जाली जिसपर दूध, दही आदि का बरतन रखते हैं, छींका, सिकहर
  • सोने का एक आभूषण जो सिर पर पहना जाता है
  • सिक्का
  • तीर

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़-पौधों की वह बहुत पतली और सबसे छोटी उिपशाखा या टहनी जिसमें पत्तियाँ और फूल लगते हैं

सीका के अवधी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीम का सींका

सीका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को सर्दी लग जाने के कारण हाँफी चलने की बीमारी, दमा

सीका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'सिकहर', दे छींका'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा