sisakii meaning in hindi
सिसकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भीतर ही भीतर रोने में रुक रुककर निकलती हुई साँस का शब्द , खुलकर न रोने का शब्द , रुकती हुई लंबी साँस भरने का शब्द , क्रि॰ प्र॰—भरना , —लेना
-
सिसकारी , शीत्कार
उदाहरण
. भ्रुव मटकावति नैन नचावति । सिंजित सिसकिन सोर मचावति ।
सिसकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिसकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भीतर भीतर रोने पर कभी कभी आवाज निकलना
सिसकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खुलकर न रोने का शब्द
सिसकी के मगही अर्थ
विशेषण
- सी-सी करता हुआ, मुँह से निकला सीटी बजने का-सा शब्द, 'सी-सी' शब्द
सिसकी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सिसकब
- पात्रमे सूक्ष्म छेद
Noun
- sibilation.
- pore in a pot.
सिसकी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- धीरेधीरे रोने का शब्द।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा