सिसकारी

सिसकारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सिसकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिसकारने का शब्द जीभ दबाते हुए मुँह से वायु छोड़ने का शब्द, सीटी का सा शब्द
  • कुत्ते की किसी ओर लपकाने के लिये सीटी का शब्द
  • जीभ दबाते हुए मुँह से साँस खींचने का शब्द, अत्यंत पीड़ा या आनंद के कारण मुँह से निकला हुआ 'सी सी' शब्द, शीत्कार, क्रि॰ प्र॰—देना, —भरना

सिसकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hissing (sound)
  • sobbing

सिसकारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीटी के समान शब्द

सिसकारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुँह से निकली हुई सी-सी की आवाज

सिसकारी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • सी-सी की ध्वनि

सिसकारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिसकारने का शब्द मुहा. सिकारी भरबो, गहरी साँस लेना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा