सियाह

सियाह के अर्थ :

सियाह के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • काला

सियाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see स्याह

सियाह के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • दे॰ 'स्याह'
  • अशुभ , मातमी
  • काजल या कोयले के रंग का
  • काला; कृष्ण वर्ण का; स्याह
  • {ला-अ.} बुरा; दूषित
  • कृष्ण वर्ण का

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीख पुकार, बावेला, चिल्लाहट
  • जोर की आवाज, निनाद
  • रोना पीटना

सियाह के ब्रज अर्थ

स्याह

विशेषण, पुल्लिंग

  • काला साँप ; अश्व की जाति विशेष
  • काला , कृष्ण वर्ण

सियाह के मगही अर्थ

सिआह, स्याह

फ़ारसी ; विशेषण

  • स्याह, काला; विवर्ण

सियाह के मैथिली अर्थ

सिआह, सेआह

विशेषण

  • कारी
  • (लाक्ष) मलिनहृदय

Adjective

  • black.
  • (fig) malicious.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा