snaan meaning in braj
स्नान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
शरीर को स्वच्छ करने अथवा पवित्र करने हेतु शरीर को जल से धोने की क्रिया
उदाहरण
. स्नान करि अंजलि-जल नृप लियो ।
स्नान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- bath, ablution
स्नान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर को स्वच्छ करने या उसकी शिथि- लता दूर करने के लिये उसे जल से धोना, अथवा जल की बहती हुई धारा में प्रवेश करना, अवगाहन, नहाना, विशेष दे॰ 'नहाना'
- शरीर के अंगों को धूप या वायु के सामने इस प्रकार करना जिसमें उनके ऊपर उसका पूरा पूरा प्रभाव पड़े, जैसे,—आतपस्नान, वायुस्नान
- पानी से धोकर साफ करना, जल से धोकर शुद्ध करना
- देवमूर्ति या विग्रह को नहलाना
- स्नानीय जल आदि वस्तुएँ, नहाने के काम में प्रयुक्त जल आदि पदार्थ
स्नान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्नान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्नान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएस्नान के अंगिका अर्थ
विशेषण
- नहाया हुआ रूप में बनाई जाती है
स्नान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नहाएब
Noun
- bath.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा