sog meaning in braj
सोग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'शोक'
सोग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mourning, bereavement
सोग के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रिय व्यक्ति की मृत्यु या वियोग के कारण मन में होने वाला परम कष्ट, शोक , दुःख , रंज
उदाहरण
. जाके बल गरजे महि काँपे । रोग सोग जाके सिमाँ न चाँपे — रामानंद, पृ॰७ । . निसि दिन राम राम की भक्ति, भय रुज नहिं दुख सोग । — सूर (शब्द॰) । . चित पितु घातक जोग लखि भयौ भएँ सुत सोग । फिर हुलस्यौ जिय जोयसी समुझ्यो जारज जोग । — बिहारी (शब्द॰) ।
सोग से संबंधित मुहावरे
सोग के अवधी अर्थ
संज्ञा
- शोक
सोग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शोक
सोग के गढ़वाली अर्थ
- गम, प्रिय व्यक्ति की मृत्यु या वियोग के कारण मन में उठने वाली व्यथा, हृदय की पीड़ा, दुःख
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेड़ के तने में बना एक गह्वर या खोह
- mourning, grief.
Noun, Masculine
- a hollow in the trunk of a tree a big cavity in the trunk of a tree.
सोग के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- शोक, दुख
सोग के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शोक
Noun
- grief,shock.
सोग के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शोक, किसी के मरने पर होने वाला दुःख या रंज, मातम।
सोग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा