सोहागा

सोहागा के अर्थ :

सोहागा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुते हुए खेत की मिट्टी बराबर करने का पाटा, मैड़ा, हेंगा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुहागा, पानी में घुलनशील एक प्रकार का खनिज क्षार

    उदाहरण
    . कहि सत भाउ भएउ कँठलागू। जनु कंचन मों मिला सोहागू।

सोहागा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see सुहागा

सोहागा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षार द्रव्य

सोहागा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक क्षार पदार्थ जिससे सोना, चांदी आदि टांसते हैं, सुगाहा

सोहागा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक खनिज

Noun

  • borax.

सोहागा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा