सोलह

सोलह के अर्थ :

सोलह के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sixteen
  • (nm) the number sixteen

सोलह के हिंदी अर्थ

सोरह

संस्कृत ; विशेषण

  • जो गिनती में दस से छह अधिक हो, षोडश

    उदाहरण
    . चिखुरी सोलह साल से महाजन के घर काम कर रहा है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दस और छह की संख्या या अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—16
  • दस और छः के योग से प्राप्त अंक

    उदाहरण
    . आठ और आठ सोलह होता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंगार की एक विधि जिसमें 16 उपकरण हैं

    विशेष
    . इसके अंतर्गत अंग में उबटन लगाना, नहाना, स्वच्छ वस्त्र धारण करना, बाल सँवारना, काजल लगाना सेंदुर से माँग भरना, महावर लगाना, भाल पर तिलक लगाना, चिबुक पर तिल बनाना, मेंहदी लगाना, सुगंध लगाना, आभूषण पहनन्, फूलों की माला पहनना, मिस्सी लगाना, पान खाना और होठों को लाल करना ये सोलह बातें हैं । (विशेष विवरण के लिये 'शृंगार' और 'षोडश शृंगार' शब्द भी देखिए) ।


  • 'सोलह'

    उदाहरण
    . संबत् सोरह सै इकतीसा । करउँ कथा हरि- पद धरि सीसा ।

सोलह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सोलह से संबंधित मुहावरे

सोलह के अंगिका अर्थ

सोरह

विशेषण

  • सोलह

सोलह के अवधी अर्थ

सोरह

विशेषण

  • सोलह-आना, पूरा-पूरा

सोलह के कन्नौजी अर्थ

सोरह

विशेषण

  • पन्द्रह और एक, सोलह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोलह की संख्या, 16

सोलह के बघेली अर्थ

सोरह

विशेषण

  • सोलह

सोलह के ब्रज अर्थ

सोरह

विशेषण

  • दे० 'सोडष'

    उदाहरण
    . सोरह सहस घोष कुमारि सूर ०/७४५

सोलह के मगही अर्थ

सोरह

संज्ञा

  • (सोलह) दस और छ: की गिनती या अंक या संख्या

विशेषण

  • दस और छ: के बराबर का

सोलह के मैथिली अर्थ

संख्यात्मक

  • छओ अधिक दस

Numeral

  • 16,sixteen.

सोलह के मालवी अर्थ

सोला

विशेषण

  • षोडश, सोलह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा