सोता

सोता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सोता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल की बराबर बहने वाली या निकलने वाली छोटी धारा, झरना, चश्मा, जैसे—पहाड़ का सोता, कुएँ का सोता

    उदाहरण
    . दस दिसा निर्मल मुदित उड़गन भूमिमंडल सुख छयो। सागर सरित सोता सरोवर सबन उज्वल जल भयो। . भूख लगे सोता मिले उथरे अरु बिन मैल। पी तिनकौ पानी तुरत लीजौ अपनी गैल।

  • नदी की छोटी शाखा, नहर

    उदाहरण
    . जिसका (जमना की नहर का) एक सोता पश्चिम में हरियाने तक पहुँचकर रेगिस्तान में खप जाता है।

  • नदी या झरने का उद्गम स्थल
  • जल स्रोत, स्रोत
  • मूल स्थान, उद्गम, परंपरा
  • वह जो निद्रा में हो या सोया हुआ हो

विशेषण

  • उत्पन्न करने वाला, संतान उत्पन्न करने वाला
  • जो निद्रा में हो या सोया हुआ हो

सोता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सोता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a stream, spring, brook
  • source

Adjective

  • sleeping

सोता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल की निरंतर बहने वाली छोटी धारा

सोता के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोता, स्रोत

सोता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी, नाले, झरना आदि का उद्गम स्थान जहाँ से पानी हर समय निकलता रहता है
  • झरना

सोता के गढ़वाली अर्थ

  • स्रोत, उद्गम, मूलधारा
  • spring, source of water, origin.

सोता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कहीं से निकलकर बराबर बहने वाली जल की छोटी धारा, झरना
  • नहर

सोता के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल का स्रोत, पानी की धारा
  • कुएँ के अंदर निकली पानी की धारा, नाला, झरना
  • (स्रोत) उद्गम या मूल स्थान

सोता के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी नदी

Noun, Masculine

  • stream, rivulet

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा