स्फटिक

स्फटिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्फटिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सफ़ेद बहुमूल्य पत्थर या रत्न , बिल्लौर

    विशेष
    . स्फटिक काँच के समान पारदर्शी होता है और इसका व्यवहार मालाएँ, मूर्तियाँ तथा दस्ते आदि बनाने में होता है । इसके कई भेद और रंग होते हैं ।

  • सूर्यकांत मणि
  • शीशा , काँच
  • कपूर , कर्पूर
  • फिटकरी

स्फटिक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्फटिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • crystal, quartz

स्फटिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रभामय श्वेत पाथर, जेना सङ्ग मरमर

Noun

  • Crystal stone, marble.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा