spiriT meaning in hindi
स्पिरिट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर में रहने वाली आत्मा, रूह
-
वह कल्पित सूक्ष्म शरीर जिसका मृत्यु के समय शरीर से निकलना और आकाश में विचरण करना माना जाता है, सूक्ष्म शरीर
विशेष
. हिंदू शास्त्रों के अनुसार मृत्यु के उपरारांत प्राणी की आत्मा को आवृत्त रखने वाला शरीर जो पाँचों प्राणों, पाँचों ज्ञानेंद्रियों, पाँचों सूक्ष्म भूतों, मन, बुद्धि और अहंकार से युक्त होता है, परंतु स्थूल अन्नमय कोश से रहित होता है -
प्राणियों की वह चेतन शक्ति जिससे वे जीवित रहते हैं, जीवन शक्ति
उदाहरण
. शरीर से स्पिरिट का बहिर्गमन ही मृत्यु है। - एक प्रकार का बहुत तेज़ मादक द्रव पदार्थ जिसका व्यवहार अँग़्रेजी शराबों, दवाओं और सुगंधियों आदि में मिलाने अथवा लैंप आदि के जलाने में होता है, एक बहुउपयोगी रसायन, फूल शराब
-
किसी पदार्थ का सत्त या मूल तत्व
उदाहरण
. स्पिरिट एमोनिया अर्थात् अमोनिया का सत। - किसी वस्तु का सार, अर्क
- मदिरा का सार, सुरासार
-
उत्साह, जोश, उमंग, तत्परता, प्रेरणा, भावना
उदाहरण
. इस नगर के नवयुवकों में स्पिरिट नहीं है। - व्यक्ति या वस्तु में सदा प्रायः एक-सा बना रहने वाला मूल या मुख्य गुण, स्वभाव, मिज़ाज
- प्रेतात्मा, रूह
- हिम्मत
स्पिरिट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- spirit
स्पिरिट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा