stambhan meaning in hindi
स्तंभन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रुकावट , अवरोध , निवारण
- विशेषतः वीर्य आदि के स्खलन में बाधा या बिलंब
-
वह ओषध जिससे वीर्य का स्खलन विलंब से हो , वीर्यपात रोकनेवाली दवा
विशेष
. इस अर्थ में लोग भ्रम से इस शब्द का स्तंभक के स्थान पर प्रयोग करते हैं । - सहारा , टेकान , टेक
- जड़ या निश्चेष्ट करना , जडीकरण
- रक्त के प्रवाह या गति का रोकना
- एक प्रकार का तांत्रिक प्रयोग जिससे किसी चेष्टा या शक्ति को रोकते हैं
- वह औषध जो रूखी, ठंढी और कसैली हो, जिसमें पाचन शक्ति कम हो और जो वायु करनेवाली हो
- कब्ज , मलाव- रोध ९
- कामदेव के पाँच वाणों में से एक , (शेष चार वाण ये हैं—उन्मादन, शोषण, तापन और संमोहन)
- शांत होना , स्वस्थचित्त होना (को॰)
- दृढ़ या कड़ा करना (को॰)
- दबाना , नियंत्रित करना (को॰)
- स्तंभवत् करने की क्रिया , स्तंभ करना (को॰)
स्तंभन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्तंभन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्तंभन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जड़/संचारहीन होएब/करब
Noun
- stagnation, being/making motionless, freezing.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा