sthitpragya meaning in hindi
स्थितप्रज्ञ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसकी विवेकबुद्धि स्थिर हो
- जो समस्त मनोविकारों से रहित हो, आत्मा द्वारा आत्मा में ही संतुष्ट रहने वाला, आत्मसंतोषी
-
जिसकी विवेक-बुद्धि स्थिर हो या जो सुख-दुख आदि मनोविकारों से विचलित न होता हो
उदाहरण
. स्थितप्रज्ञ व्यक्ति कभी दुखी नहीं होता । - विवेकबुद्धि या स्थिरबुद्धिवाला; शांतचित्त
- सब प्रकार के राग-द्वेष से रहित
- सुख-दुख में विचलित न होने वाला; सदा संतुष्ट और आनंदित रहने वाला
- जिसकी विवेक-बुद्धि स्थिर हो
- सब प्रकार के मनोविकारों से रहित या शून्य और सदा आत्मा में ही प्रसन्न तथा संतुष्ट रहनेवाला
संज्ञा
-
वह व्यक्ति जिसकी विवेक-बुद्धि स्थिर हो या जो सुख-दुख आदि मनोविकारों से विचलित न होता हो
उदाहरण
. गीता में स्थितप्रज्ञ के लक्षण बताए गए हैं ।
स्थितप्रज्ञ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्थितप्रज्ञ के ब्रज अर्थ
विशेषण
- स्थिर बुद्धि वाला , आत्म संतोषी
स्थितप्रज्ञ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- स्थिर बुद्धिवाला
Adjective
- resolute.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा