sugandhbaalaa meaning in maithili
सुगन्ध-बाला के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक धूप
Noun, Feminine
- an incense; Periploca indica
सुगन्ध-बाला के हिंदी अर्थ
सुगंधबाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
क्षुप जाति की एक वनौषधि
विशेष
. यह पश्चिमोत्तर प्रदेश, सिंध, पश्चिमी प्रायद्वीप, लंका आदि में अधिकता से होती है। सुगंधि के लिए लोग इसे बगीचों में भी लगाते हैं। इसका पौधा सीधा, गाँठ और रोएँदार होता है तथा पत्ते ककही के पत्तों के समान 2-3 इंच के घेरे में गोलाकार, कटे किनारे वाले तथा 3 से 5 नोक वाले होते हैं। पत्र- दंड लंबा होता है और शाखाओं के अंत में लंबे सीकों पर गुलाबी रंग के फूल होते हैं। बीजकोष कुछ लंबाई लिए गोलाकार होता है। वैद्यक में इसका गुण शीतल, रूखा, हलका, दीपक तथा केशों को सुंदर करने वाला और कफ़, पित्त, हुल्लास, ज्वर, अतिसार, रक्तस्राव, रक्तपित्त, रक्तविकार, खुजली और दाह को नाश करने वाला बताया गया है।
सुगन्ध-बाला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसुगंधबाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा