सुहाग

सुहाग के अर्थ :

सुहाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coverture, the happy state of a woman when her husband is alive
  • husband
  • good fortune

सुहाग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री की सधवा रहने की अवस्था , अहिवात , सौभाग्य
  • वह वस्त्र जो वर विवाह के समय पहनता है , जामा
  • मंगल- गीत जो वरपक्ष की स्त्रियाँ विवाह के अवसर पर गाती हैं
  • वे आभूषण, वस्त्र आदि जो सौभाग्यवती स्त्रियाँ पहनती हैं
  • एक प्रकार का इत्र
  • प्यार भरी बातें

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'सुहागा'

सुहाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुहाग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सुहाग से संबंधित मुहावरे

सुहाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री की सधवा रहने की अवस्था

सुहाग के अवधी अर्थ

  • देखिए : सोहाग

सुहाग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौभाग्य, सुहागिन होने की अवस्था. 2. वे कपड़े, गहने जो सुहागिन स्त्री पहनती है. 3. पति 4. ब्याह में गाया जाने वला एक मांगलिक गीत

सुहाग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री. का सौभाग्य अहवात, पति के जीवित रहने की अवस्था, एक रसायन जो सोने-चाँदी पर टाँके लगाने तथा औषधियों के काम आता है

सुहाग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्त्री का सौभाग्य , सधवापन

    उदाहरण
    . धनि धनि महरि की कोख भाग सुहाग भरी।

  • सुहाग की सामग्री ; मांगलिक गान

सुहाग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौभाग्य, पति।

अन्य भारतीय भाषाओं में सुहाग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुहाग - ਸੁਹਾਗ

गुजराती अर्थ :

सधवावस्था - સધવાવસ્થા

सौभाग्य - સૌભાગ્ય

मंगळगीत - મંગળગીત

उर्दू अर्थ :

सुहाग - سہاگ

कोंकणी अर्थ :

मंगळगीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा