sund meaning in hindi

सुंद

सुंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वानर का नाम
  • एक राक्षस का नाम
  • विष्णु
  • संह्नाद का पुत्र
  • एक असुर जो निसुंद (निकुंभ) का पुत्र और उपसुंद का भाई था

    विशेष
    . सुंद और उपसुंद दोनों बड़े बलवान असुर थे। इन्होंने ब्रह्मा से यह वर प्राप्त किया था कि वे तब तक मर नहीं सकते जब तक दोनों भाई परस्पर एक दूसरे को न मारें। इस तरह इन्हें कोई हरा नहीं सकता था। इंद्र द्वारा भेजी गई तिलोत्तमा नाम की अप्सरा के लिए अंततः दोनों आपस में ही लड़कर मर गए थे।

सुंद के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बानर का नाम
  • एक दैत्य का नाम
  • विष्णु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा