सुतारी

सुतारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सुतारी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा सिलने की एक सूजी

सुतारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिल्पकार, कारीगर

    उदाहरण
    . हरिजन माण का कीठरा आप सुतारी आहि । मुएहू न त्यागत टक निज तेहि ते छोँड़चौ नाहि ।

सुतारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी में बारीक चूल बनाने और सूक्ष्म कटाई खुदाई करने का औजार, नहान्नी

सुतारी के ब्रज अर्थ

सुताली

स्त्रीलिंग

  • मोचियों का एक औजार

सुतारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मोचियों का चमड़ा छेदने-सीने का सूआ

सुतारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पनही सीबाक टाकु

Noun

  • cobbler's, needle, awl, bodkin.

सुतारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा