सूस

सूस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - सूँस

सूस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पानी का एक बड़ा जानवर

सूस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मगर की तरह का एक बड़ा जलजंतु जो गंगा में बहुत होता है , सूइँस

    विशेष
    . इसका रंग काला होता है और यह प्रायः जल के ऊपर आया करता है, पर किनारे पर नहीं आता । यह घड़ियाल या मगर के समान जल के बाहर के जंतु नहीं पकड़ता ।

    उदाहरण
    . सिर बिनु कवच सहित उतराहीं । जहँ तहँ सुभट ग्राह जनु जाही । बिनु सिर ते न जात पहिचाने । मनहुँ सूस जल में उतराने ।

  • रेशम के कपड़ों में लगनेवाला कीट
  • मुलेठी का पेड़

सूस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जल जंतु

    उदाहरण
    . सूस स्वास सरोज लोचन डुलनि जलचारि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा