suutak meaning in braj
सूतक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अशौच , जन्म अशौच , मरणाशौच ; चंद्रग्रहण , सूर्यग्रहण ; पारद , पारा
सूतक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- impurity or defilement which, according to the Hindu tradition, is caused by a death/birth in the family
सूतक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जन्म
- पारा, पारद
- अशौच जो संतान होने पर परिवारवालों को होता है, जननाशौच
- मरणशौच जो परिवार में किसी के मरने पर होता है
- सूर्य या चंद्रमा का ग्रहण, उपराग, क्रि॰ प्र॰—छूटना, —लगना
सूतक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूतक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसूतक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जन्म. 2. जन्म का अशौच
सूतक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मृतक का अशौच; बिरादरी या परिवार में किसी की मृत्यु होने पर दसवीं या तेरहवीं तक रहने वाली अशुद्धि; दूसरा अशौच-नातक
सूतक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपवित्र समय, मृत्यु के बाद तेरह दिन का समय, ग्रहणपर्व का ज्योतिष के अनुसार कुछ समय
सूतक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छुतका, जनमा अशौच
Noun
- ritual pollution caused by the birth in family.2. प्रसव। child delivery.
सूतक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर में सन्तान होने या किसी के मरने पर परिवार वालों को लगने वाली अशौच।
सूतक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा