svyanduut meaning in hindi

स्वयंदूत

  • स्रोत - संस्कृत

स्वयंदूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नायक जो अपना दूतत्व आप ही करे, नायिका पर अपना कामवासना स्वय ही प्रकट करनेवाला नायक

    उदाहरण
    . जपत हूँ ता दिन सो रघुनाथ की दोहाई जा दिन सों सुन्यौ है मैं प्यारी तेर नाम को । सोई भयो सिद्धि आजु औचक मिली हो मीहि ऐसी दुपहरी में चली हो काहु काम को । यह वर मा‌गत हो मेर पर कृपा करि मेरी कही कीजै सुख दीजे तन छाम का । यह सुख ठाम का आराम का निहारो नेक मेरे कहे घरिक निवारि लाजै घाम को ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा