taalamakhaanaa meaning in hindi
तालमखाना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पौधा जो गीली या सीड़ जमीन में होता हैं; विशेषतः पाने या दलदलों के निकट
विशेष
. इसकी पंत्तियाँ ५ या ६ - अंगुल लंबी और अंगुल सवा अंगुल चौड़ी होती हैं । इसकी जड़ से चारों ओर बहुत सी टह- नियाँ निकलती हैं जिनमें थोड़ी थोड़ी दूर पर गूमें के पौधे की गाँठों के ऐसी गाँठे होती हैं , इन गाँठों पर काँटे होते हैं , इन्हीं गाँठों पर फूल या बीजों के कोशों के अंकुर होते हैं , फूलों के झड़ जाने पर गाँठ के कोशों के अंकुर होते हैं , पड़ते हैं, जो दवा के काम में आते हैं , वैद्यक में ये बीज मधुर, शीतल, बलकारक, वीर्यवर्द्धक तथा पथरी, वातरक्त, प्रमेह आदि को दूर करनेवाले माने जाते हैं , वात और गठिया में भी तालमखाने के बीज उपकारी होते हैं , डाक्टरों ने भी परीक्षा करके इन्हें मूत्रकारक, बलकारक और जननेंद्रिय संबंधी रोगों के लिये उपकारक बताया है , तालमखाने का पौधा दो प्रकार का होता हैं—एक लाल फूल का, दूसरा सफेद फूल का , सफेद फूल का अधिक मिलता है , कहीं कहीं इसकी पत्तियों का साग भी खाया जाता है
- दे॰ 'मखाना'
तालमखाना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तालाब में उगे कमल जैसे पौधे का बीज जो तालाब की सतह से बुहार का निकाला जाता है तथा जिसे भून कर खाते हैं
तालमखाना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक वनौषधि
Noun
- a herb; seeds of Solanum indicum.
तालमखाना के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिनके गोल तथा चिक्ने सफेद बीज खाये जाते हैं।
तालमखाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा