तालमखाना

तालमखाना के अर्थ :

तालमखाना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिनके गोल तथा चिक्ने सफेद बीज खाये जाते हैं।

तालमखाना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जो गीली या सीड़ जमीन में होता हैं; विशेषतः पाने या दलदलों के निकट

    विशेष
    . इसकी पंत्तियाँ ५ या ६

  • अंगुल लंबी और अंगुल सवा अंगुल चौड़ी होती हैं । इसकी जड़ से चारों ओर बहुत सी टह- नियाँ निकलती हैं जिनमें थोड़ी थोड़ी दूर पर गूमें के पौधे की गाँठों के ऐसी गाँठे होती हैं , इन गाँठों पर काँटे होते हैं , इन्हीं गाँठों पर फूल या बीजों के कोशों के अंकुर होते हैं , फूलों के झड़ जाने पर गाँठ के कोशों के अंकुर होते हैं , पड़ते हैं, जो दवा के काम में आते हैं , वैद्यक में ये बीज मधुर, शीतल, बलकारक, वीर्यवर्द्धक तथा पथरी, वातरक्त, प्रमेह आदि को दूर करनेवाले माने जाते हैं , वात और गठिया में भी तालमखाने के बीज उपकारी होते हैं , डाक्टरों ने भी परीक्षा करके इन्हें मूत्रकारक, बलकारक और जननेंद्रिय संबंधी रोगों के लिये उपकारक बताया है , तालमखाने का पौधा दो प्रकार का होता हैं—एक लाल फूल का, दूसरा सफेद फूल का , सफेद फूल का अधिक मिलता है , कहीं कहीं इसकी पत्तियों का साग भी खाया जाता है
  • दे॰ 'मखाना'

तालमखाना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तालाब में उगे कमल जैसे पौधे का बीज जो तालाब की सतह से बुहार का निकाला जाता है तथा जिसे भून कर खाते हैं

तालमखाना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वनौषधि

Noun

  • a herb; seeds of Solanum indicum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा